मार्क जिंद्राक - एवोल्यूशन
एवोल्यूशन में मार्क जिंद्राक को बतिस्ता की जगह पर ट्रिपल एच, रिक फ्लेयर और रैंडी ऑर्टन के साथ शामिल होना था। WWE उन्हें बतिस्ता की जगह शामिल करने का प्लान बना रहा था। यह शायद मार्क का दुर्भाग्य था कि वह जल्द ही WWE से चले गए और वह एवोल्यूशन में शामिल होने से चूक गए। हालांकि WWE से जाने के बाद वह मैक्सिकन रैसलिंग के टॉप विदेशी स्टार बन गए। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor