2019 में WWE में अब तक जो बड़ी बातें देखने को मिली उसमें से एक बात थी कई बड़े सुपरस्टार्स का WWE से खुद रिलीज़ किये जाने की मांग करना। हाल ही में ऐसा करने वाले सुपरस्टार्स थे TJP, हीडियो ईटामी और टाय डिलिंजर।
अब WWE में डीन एम्ब्रोज़ के भविष्य को लेकर भी ख़बरों का बाजार गरम है। ख़बरों की मानें तो डीन एम्ब्रोज़ WWE का एक बड़ा ऑफर रिजेक्ट कर चुके हैं। रैसलर्स के कंपनी छोड़ने की ख़बरों के बीच आइये आपको बताते हैं कि ऐसे कौन से सुपरस्टार्स हैं जोकि भविष्य में खुद को कंपनी से रिलीज़ किये जाने की मांग कर सकते हैं।
#ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन
कई बार IWGP चैंपियन रह चुके कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज ने WWE में जब अपनी शुरूआत की तो सभी को लगा की यह टैग टीम जल्द ही कंपनी ही सबसे शानदार टैग टीम बन जाएगी। लेकिन वर्तमान स्थिति को देखें तो कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज रोस्टर में कहीं भी फिट नहीं बैठते हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण उनकी बुकिंग है। कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज को WWE में अन्य टैग टीमों के मुकाबले उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। ऐसे में इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है वो WWE से खुद को रिलीज़ किये जाने की मांग कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं