6 WWE सुपरस्टार्स जो अब अपनी रिलीज़ की मांग कर सकते हैं

EC3 could be asking for his release

#2 लियो रश

Ad
Lashley and Lio Rush

लियो रश ने हाल में काफी सुर्खियां बटोरी हैं क्योंकि उनके काम ने उन्हें बैकस्टेज हीट दिलवाई है। उनके मुताबिक बड़े रैसलर्स को पानी पिलाना और उनके बैग उठाने का काम एक नए रैसलर का होता है। जब भी उन्हें सुझाव दिए गए, उन्होंने उसपर अमल नहीं किया।

रश ने फाइटफ़ुल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि कंपनी के ट्रेवेल टाइम टेबल की वजह से वो दिवालिया हो गए हैं। इस बात को लेकर मार्क हेनरी ने रश को बस्टेड ओपन रेडियो में काफी सुनाया था। बकौल मार्क,'अगर आप रेंटल कार और होटल का पैसा नहीं दे पाते हैं तो ये आपकी परेशानी है क्योंकि कंपनी आपको पैसे तो दे रही है। आप अपने खर्चों पर ध्यान दें, क्योंकि अगर आप पैसा आने से पहले ही खर्चा कर देंगे तो आपके पास कुछ नहीं बचेगा, और आप इसके लिए ऑफिस को दोष नहीं दे सकते।'

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications