Ad
जिम हार्ट की बेटी नताल्या प्रो रैसलिंग में काफी प्रसिद्ध फैमिली में से आती हैं। उन्हें इस कंपनी में लगभग 10 साल हो गए हैं और वो विमेंस डिवीजन में काफी अनुभवी भी मानी जाती हैं।
नताल्या काफी टैलेंटिड रैसलर हैं, लेकिन उनका किरदार हमेशा से ही अपनी फैमिली की इज्ज़त पर ही निर्भर करता नज़र आया हैं। नताल्या हाल ही में विलन बनी हैं और उनके पास यही मौका हैं कि वो अपनी खुद की कोई पहचान बनाए।
इसकी शुरुआत उनके एंट्रैंस थीम से होनी चाहिए, जोकि उनके अंकल ब्रेट हार्ट से मिलता हैं। हालांकि ब्रेट हार्ट की थीम काफी प्रसिद्ध हैं, वो उनके नाम से जुड़ा हुआ हैं, नाकी नताल्या के नाम से।
Ad
नतलाया को अपने लिए कोई अलग थीम चाहिए, जो उनकी छवि से मिलता हो।
Edited by Staff Editor