Ad
डॉल्फ जिगलर का WWE करियर काफी खराब चल रहा हैं।
अगर WWE ने जिगलर को उनके करियर में एक पुश दे दिया होता, खासकर 2013 में जब वो पूरी फॉर्म में थे, तो अब वो एक मेन इवेंट के स्टार होते। डॉल्फ की हाल ही में WWE में अहमियत काफी कम हो गई हैं।
जिस तरह वो जिगलर लगातार एक के बाद मैच हारे जा रहे हैं, उससे उनके फैंस काफी दुखी हैं।
जिगलर को एक नए एंट्रैंस थीम की जरूरत हैं, क्योंकि "शो ऑफ" जैसा उनमे अब कुछ नज़र ही नहीं आता। नया थीम उन्हें नई ऊर्जा देगा, जिससे वो अपना करियर संभाल सकते हैं।
Ad
जैसे की अब ब्रैंड स्पिलट आने वाला हैं, तो क्या पता उन्हें मेन इवेंट में आने का मौका मिल जाए।
Ad
Edited by Staff Editor