Ad
रॉलिंस की जो थीम, जोकि शील्ड के टूटने के बाद बनी, वो काफी बेकार हैं और किसी भी मेन इवेंट स्टार को वो शोभा नहीं देती। रॉलिंस को एक ऐसी थीम चाहिए, जो उनके किरदार को और निखारे, जोकि आगे तक चल सके। WWE के पास मौका भी हैं कि वो उनका थीम बदले, क्योंकि वो हाल ही में इंजरी से वापस आए हैं और अब उन्हें एक नया स्लोगन, नया रूप देना चाहिए, जिससे यह निखर सके। लेखक- प्रत्यय घोष, अनुवादक- मयंक महता
Ad
Edited by Staff Editor
