प्रो-रैसलिंग इस दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स में से एक है। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट से जुड़े रहने वाले रैसलर साल में लगभग तीन सौ दिन लगातार ट्रेवल करते हैं और रिंग में फाइट करतें हैं। इसी वजह से उन्हें खुद को फिट रखने के लिए लगातार पेन किलर और ड्रग्स लेने पड़ते हैं।
इन ड्रग्स का उनके शरीर पर भी गहरा असर पड़ता है। जिस वजह से कुछ स्टार रैसलर बेहद कम उम्र ही इस दुनिया को अलविदा कह देते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन 5 ऐसे स्टार्स के बारें में बताएंगे, जो 40 साल से भी कम उम्र में इस दुनिया से चले गए।
#5 एश्ले मसारो - 39
एश्ले का निधन इसी साल 16 मई को न्यूयॉर्क में हो गया था। वो उस समय सिर्फ 39 साल की थीं। उनकी मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। इसी मंगलवार को उन्होंने ट्विटर पर अपने फैंस के फैनमेल की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो जल्द ही अपने फैंस को जवाब देंगी। 2005 में उन्होंने अपना प्रो-रैसलिंग करियर शुरू किया था। अपने करियर के शुरूआती दौर में उन्होंने WWE के डीवा सर्च कम्पीटिशन में हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने जीत भी हासिल की थी। जिसके बाद उन्होंने अगस्त 9, 2005 में मंडे नाइट रॉ में अपना इन रिंग डेब्यू किया था। डेब्यू में उनका सामना WWE सुपरस्टार विक्टोरिया से हुआ था और इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- WWE Live Event रिजल्ट्स, 15 मई 2019: कोफी किंग्सटन ने अपने दुश्मन को हराया
इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में रैसलमेनिया में भी हिस्सा लिया है। रैसलमेनिया 23 में उनका सामना WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैलिना से हुआ था। 2008 में अपनी बीमार बेटी का ध्यान रखने के लिए वो रिंग से दूर हो गई थीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं