#4 एडी गुरेरो
करीब 11 महीनों बाद लैसनर के नाम पिनफॉल से एक और हार हुई। फरवरी 2004 में नो वे आउट पीपीवी में एडी ग्युरेरो ने ब्रॉक लैसनर को पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।
मैच में रेफरी ढेर हो गए थे और उस दौरान गोल्डबर्ग ने मैच में दखल देते हुए लैसनर को स्पीयर दे मारा। फिर जब लैसनर ने एड़ी पर F5 मारने की कोशिश की तब एड़ी ने उसे DDT में बदलते हुए लैसनर को फ्रॉग स्प्लैश दिया और पिन फॉल के ज़रिए जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor