#2 जॉन सीना
Ad
ब्रॉक लैसनर करीब आठ साल तक WWE से दूर रहे और उस दैरान वो दुनिया के सबसे बड़े MMA स्टार बने। अप्रैल 2012 में लैसनर ने दोबारा WWE में कदम रखा।
उस समय एक्सट्रीम रूल्स 2012 पर उनका सामान जॉन सीना से हुआ और इस मैच को सबसे अच्छे पीपीवी मैचों में गिना जाता है। इस मैच में वापसी कर रहे लैसनर के जीत की उम्मीद थी लेकिन सीना ने अपने मेटल चैन की मदद से पहले लैसनर को मारा और फिर स्टील स्टैप्स पर उन्हें AA देते हुए जीत दर्ज की।
Edited by Staff Editor