#1 ट्रिपल एच
Ad
रैसलमेनिया 29 के फीचर मैच में ट्रिपल एच और ब्रॉक लैसनर की भिड़ंत हुई जिसे ब्रेट हार्ट ने 4/10 की रेटिंग दी। इस नो होल्ड बार्ड मैच की में "द गेम" का कारीर दांव पर लगा था। लैसनर के वापसी के बाद दोनों की ये दूसरी भिड़ंत थी। सर्वाइवर सीरीज 2012 में दोनों की भिड़ंत हुई थी और उनके दूसरे भिड़ंत पर HHH ने लैसनर के किमुरा लॉक की मदद से लैसनर को पकड़ा और फिर स्टील स्टैप्स पर उन्हें पेडिग्री देते हुए जीत दर्ज की। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor