6 WWE सुपरस्टार्स जो रॉयल रम्बल 2017 जीत सकते हैं

chris-jericho-1483465000-800

नए साल के शुरू होते है रैसलिंग दर्शकों की निगाहें रॉयल रम्बल पर टिक जाती है जहां से रोड टू रैसलमेनिया की औपचारिक शुरुआत होती है। रॉयल रम्बल पर विजेता का अनुमान लगाना आसान नहीं होता, इसलिए ये शो दर्शकों को बहुत पसंद है। यहां पर रॉस्टर के सभी रैसलर्स के पास रैसलमेनिया पर चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करने का मौका होता है। 2017 का रॉयल रम्बल बड़ा ही खास है, क्योंकि पहली बार यहां पर संभावित विजेताओं की संख्या अधिक है। पिछले कुछ सालों से विजेताओं का अनुमान लगाना आसान होता था। सभी को मालूम था का बतिस्ता 2015 का रम्बल और रोमन रेन्स 2016 का रम्बल मैच जीतेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स के बारे में चर्चा करेंगे जो 29 जनवरी 2017 को टेक्सास के सान अंटोनिओ में होनेवाले रॉयल रम्बल को अपने नाम कर सकते हैं। इस लिस्ट में पार्ट टाइम रैसलर्स से लेकर, दिग्गज और नए रैसलर्स को शामिल किया गया है। ये रही उन रैसलर्स की सूची: #6 क्रिस जेरिको क्रिस जेरिको समय समय पर अपने आप को नए रूप में दिखाते हैं। लेकिन ये साल उनके लिए कुछ ज्यादा ही खास रहा है। उन्होंने साल की शुरुआत लाइट की जैकेट से की और साल का अंत लिस्ट ऑफ़ जेरिको से। वे आज कंपनी के एक बड़े स्टार हैं और अभी हील रूप में अच्छा काम कर रहे हैं। केविन ओवन्स रैसलमेनिया तक ख़िताब अपने पास रखेंगे। क्रिस जेरिको को आज किसी भी सुपरस्टार्स के मुकाबले ज्यादा चीयर मिल रहे हैं, ऐसे में उन्हें टर्न करते हुए फेस बनाया जा सकता है। जिससे वे रॉयल रम्बल जीत लेंगे और फिर रॉयल रम्बल पर दोनों खास दोस्तों को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है। क्रिस जेरिको WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के अलावा कभी भी रॉयल रम्बल जीतने में सफल नहीं हुए हैं। #5 रैंडी ऑर्टन randy_orton_bio-1483135076-800 रैंडी ऑर्टन एक और ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने साल 2016 में अपने आप मे बदलाव लेकर आएं हैं। वे ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर के साथ वायट फैमिली का हिस्सा बन गए। इस नए स्टेबल के साथ कामयाब होने में उन्हें देर नहीं लगी। उन्होंने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर और रायनो को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। अगर रॉयल रम्बल पर वायट फैमिली एकजुट होकर जाती है तो रैंडी ऑर्टन के जीतने की संभावना सबसे अधिक है। रॉयल रम्बल के लिए रैंडी ऑर्टन कोई नए नहीं हैं, उन्होंने साल 2009 में भी इसे जीता था। अगर उस समय तक एजे स्टाइल्स अपने पास ख़िताब बचाए रखने में कामयाब होते हैं, तो रैसलमेनिया पर हम वाईपर बनाम फेनोमिनाल वन की भिड़ंत देख सकते हैं। #4 ब्रॉक लैसनर brock_lesnar_bio-1483135117-800 शायद कुछ समय पहले तक ब्रॉक लैसनर रॉयल रम्बल के बारे में नहीं सोच रहे थे, लेकिन फिर गोल्डबर्ग ने आकर सबकुछ बदल दिया। सर्वाइवर सीरीज पर गोल्डबर्ग ने ब्रॉक को 86 सेकंड में हराकर सभी को हैरान कर दिया था। उसके बाद गोल्डबर्ग ने रॉयल रम्बल का हिस्सा बनने की इच्छा जताई। गोल्डबर्ग को जवाब देते हुए लैसनर भी रॉयल रम्बल का हिस्सा बनेंगे। अगर गोल्डबर्ग की दुश्मनी लैसनर को अंधा नहीं करती तो लैसनर ही रॉयल रम्बल जीतने के सबसे प्रबल दावेदार होंगे। साल के एक बड़े पे पर व्यू पर लैसनर की जैसे हार हुई, उसके बाद उन्हें अपने आप को वापस साबित करना है। अपने आप को साबित करते हुए लैसनर बहुत ही खतरनाक होते हैं। #3 ब्रॉन स्ट्रोमैन braun_strowman_bio-1483135197-800 WWE ड्राफ्ट के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन के स्टॉक बढ़ चुके हैं। खासकर उन्होंने मंडे नाईट रॉ में जिस तरह की तबाही मचाई, उसके बाद से। वायट फैमिली से दूर होकर वे जंजीरों से मुक्त हो चुके हैं और अब मंडे नाईट रॉ में तबाही मचा रहे हैं। विंस मैकमैहन की नज़रों में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेन्स का रैसलमेनिया का मुख्य इवेंट है। इस सपने को साकार करने के लिए केवल रोमन रेन्स को केविन ओवन्स से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना है और ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉयल रम्बल पर जीत दर्ज करनी है। दोनों के पास ऐसा करने का अच्छा मौका है। #2 ब्रे वायट bray-wyatt-returning-soon-1482859870-800 ब्रे वायट के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा है। हर समय ऐसा लगता है कि उन्हें बड़ा पुश मिलेगा, लेकिन ऐसा होता नहीं है और फिर ब्रे को वापस से शुरू करना पड़ता है। लेकिन शायद इस बार के रॉयल रम्बल पर ब्रे को उनका मौका मिल जाये और वे रॉयल रम्बल जीतने में सफल हों। अगर रॉयल रम्बल पर वायट फैमिली एकजुट होकर जाती है तो ब्रे वायट के जीतने की संभावना सबसे अधिक है। ये बिल्कुल वैसा हो सकता है जैसे साल 2009 में रैंडी ऑर्टन ने टेड डीबीएसए की मदद से रम्बल मुकाबला जीता था। #1 द अंडरटेकर undertaker_wwe_picture-3-1439546947-800-1482765362-800 पिछले कुछ सालों से हमने अंडरटेकर को केवल साल के सबसे बड़े पे पर व्यू रैसलमेनिया पर फिउड करते देखा है। लेकिन जब उन्होंने स्मैकडाउन के 900 वें एपिसोड पर डेब्यू किया तब उन्होंने ये बात साफ़ कर दी थी कि रैसलमेनिया उनकी पहचान नहीं बनेगा। इसके अलावा अंडरटेकर मंडे नाईट रॉ के 9 जनवरी के एपिसोड पर भी नज़र आएंगे और उम्मीद की जा रही है कि वे रॉयल रम्बल मैच पर अपनी उपस्तिथि की घोषणा कर देंगे। अंडरटेकर आखरी बार साल 2007 में रॉयल रम्बल जीते थे जिसे इस बार के रॉयल रम्बल पर दस साल पूरा होगा। द अंडरटेकर अपने करियर के आखरी समय में इस खिताब को जीना चाहेंगे।