Ad
WWE ड्राफ्ट के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन के स्टॉक बढ़ चुके हैं। खासकर उन्होंने मंडे नाईट रॉ में जिस तरह की तबाही मचाई, उसके बाद से। वायट फैमिली से दूर होकर वे जंजीरों से मुक्त हो चुके हैं और अब मंडे नाईट रॉ में तबाही मचा रहे हैं। विंस मैकमैहन की नज़रों में ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेन्स का रैसलमेनिया का मुख्य इवेंट है। इस सपने को साकार करने के लिए केवल रोमन रेन्स को केविन ओवन्स से WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतना है और ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉयल रम्बल पर जीत दर्ज करनी है। दोनों के पास ऐसा करने का अच्छा मौका है।
Edited by Staff Editor