Ad
पिछले कुछ सालों से हमने अंडरटेकर को केवल साल के सबसे बड़े पे पर व्यू रैसलमेनिया पर फिउड करते देखा है। लेकिन जब उन्होंने स्मैकडाउन के 900 वें एपिसोड पर डेब्यू किया तब उन्होंने ये बात साफ़ कर दी थी कि रैसलमेनिया उनकी पहचान नहीं बनेगा। इसके अलावा अंडरटेकर मंडे नाईट रॉ के 9 जनवरी के एपिसोड पर भी नज़र आएंगे और उम्मीद की जा रही है कि वे रॉयल रम्बल मैच पर अपनी उपस्तिथि की घोषणा कर देंगे। अंडरटेकर आखरी बार साल 2007 में रॉयल रम्बल जीते थे जिसे इस बार के रॉयल रम्बल पर दस साल पूरा होगा। द अंडरटेकर अपने करियर के आखरी समय में इस खिताब को जीना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor