जॉन सीना
जॉन सीना WWE में आखिरी बार रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर के साथ मुकाबले में नज़र आए थे। इसके अलावा समरस्लैम के अब तक के मैच कार्ड में जॉन सीना का कहीं भी नाम नहीं हैं। एक वजह यह भी हो सकती है कि हाल ही में निकी बेला के साथ हुए ब्रेकप के बाद कंपनी उन्हें कुछ समय के लिए फिउड से दूर रखना चाहती है। लेकिन सीना को रिंग ज्यादा समय तक दूर रखने से WWE को नुकसान होगा। सीना इस बिजनेस के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं और WWE का उन्हें पीवीवी में शामिल ना करना उनकी सबसे बड़ी गलती के रूप में हो सकता है।
Edited by Staff Editor