द अंडरटेकर
शायद आप इस बात से सहमत ना हो लेकिन यह सच है कि वास्तव में WWE के पास अंडरटेकर को समरस्लैम पीपीवी में शामिल करने के लिए कोई भी प्लान नहीं है। फैंस को उम्मीद थी की समरस्लैम में सीना और अंडरटेकर के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलेगा। अंडरटेकर के समरस्लैम के मैच कार्ड में शामिल ना होने के बाद इस बात की संभावना काफी कम है कि वह समरस्लैम पीपीवी का हिस्सा बने। यह अलग बात है कि WWE चाहे तो अंडरटेकर की समरस्लैम में चौंकाने वाली एंट्री करा सकता है क्योंकि WWE में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेखक: ब्रायन थ्रॉसबर्ग, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor