हर एक WWE सुपरस्टार का सपना होता है कि अपने करियर में वो रैसलमेनिया का हिस्सा जरूर बने, क्योंकि यह एक ऐसा मंच है, जहां से सुपरस्टार अपने आप को एक पायदान ऊपर ले जाते हैं। स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े इवेंट की खास बात यह है कि दुनिया भर की नज़र इस इवेंट पर होती है। हालांकि ऐसे बहुत से मौके भी आए हैं, जब सुपरस्टार्स को चोट की वजह से मेगा इवेंट को मिस करना पड़ा। याद कीजिए पिछले साल हुए रैसलमेनिया को WWE को इतने बड़ा इवेंट अपने सबसे बड़े स्टार्स के बिना ही कराना पड़ा था। रैसलमेनिया 32 में जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन सरीके सुपरस्टार ने मेनिया को मिस किया था। लेकिन साथ में ही एक नाम और भी था जिसने रैसलमेनिया को मिस किया था और वो थे सैथ रॉलिंस। रैसलमेनिया 31 में इतिहास रचकर पहली बार WWE चैम्पियन बनने वाले सैथ रॉलिंस के लिए अगला साल काफी निराश करने वाला था। 2015 के अंत में घुटने की चोट के कारण रॉलिंस को पिछले साल का रैसलमेनिया को मिस करना पड़ा था। इस साल शील्ड के ही अहम सदस्य डीन एंब्रोज चोट के कारण रैसलमेनिया से दूर रह सकते हैं और साथ ही में समोआ जो भी बहुत हद तक इतने बड़े इवेंट तक वापसी नहीं कर पाएंगे। यह पहला मौका नहीं था जब सुपरस्टार्स को चोट के कारण रैसलमेनिया को मिस करना पड़ा था। साल 2007 की शुरुआत में ट्रिपल एच को अपने पैर की सर्जरी करानी पड़ी, जिसके कारण उन्हें रैसलमेनिया 23 को मिस करना पड़ा। रैसलमेनिया 23 में ही विंस मैकमैहन और यूएस के मौजूदा प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का मैच हुआ था।