#3 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन के करियर में 2006-2010 के बीच का दौर उनके हील रूप के लिए जाना जाता है। वो जबसे वापस आए हैं तबसे एक बेबीफेस बने हुए हैं और ये फैंस के साथ साथ उन्हें भी परेशान कर रहा है।
एज और क्रिस्चियन पॉडकास्ट में उन्होंने खुद ये माना था कि उन्हें एक हील का रूप पसन्द है। अब 'RKO आउट ऑफ नोवेयर' एक हील के लिए अच्छा है, बेबीफेस के लिए नहीं। इसके साथ ही अगर खुद रैसलर ऐसा चाह रहा है तो उसे वो टर्न देना चाहिए।
Edited by Staff Editor