#4 बेली
बेली का NXT में काम अच्छा रहा है। उनका असुका, शार्लेट और बैकी लिंच के साथ मैच कमाल रहा है, और NXT टेकओवर: ब्रूकलिन पर साशा बैंक्स के साथ उनका मैच WWE के इतिहास में सबसे अच्छा था।
वो बच्चों और औरतों के बीच काफी फेमस हैं पर उन्हें और फैंस का ध्यान भी प्राप्त होना चाहिए। इसके लिए एक हील के तौर पर वो ये जता सकती हैं कि किस तरह उन्हें रॉ पर स्वीकार नहीं किया जा रहा। उनका किरदार रुक सा गया है, और हील टर्न उसका इलाज है।
Edited by Staff Editor