#5 डीन एम्ब्रोज़
डीन इकलौते ऐसे रैसलर हैं जो एक बेबीफेस होकर भी रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स की तरह से प्रसिद्धि नहीं प्राप्त कर पा रहे हैं। उनका किरदार एक कॉमेडी वाले जैसा है और अबतक 2014 में शील्ड के टूटने के बाद वाले एक हील डीन को हमने नहीं देखा है। वो काफी समय से लगातार काम कर रहे हैं (ये चोट छोड़कर), तो क्यों ना उन्हें एक हील रूप में लाया जाए, क्योंकि उनका ल्युनाटिक रूप लोगों के साथ ज़रूर कनेक्ट करेगा।
Edited by Staff Editor