स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट और प्रो रैसलिंग की दुनिया मे हार और जीत के आंकड़े ज्यादा मायने नहीं रखते। लेकिन फिर भी कई सुपरस्टार्स का आंकलन उनकी हार और जीत के आंकड़ों पर ही किया जाता है।
जहां हॉल ऑफ फेमर, गोल्डबर्ग को उनकी स्ट्रीक के लिए जाना जाता है तो वहीं द एस्सेंशन लगातार मिल रही हार के लिए बदनाम है। मात्र एक जीत से किसी भी सुपरस्टार का करियर बदल सकता है। यहां पर हम ऐसे स्टार्स का जिक्र करेंगे जिन्होंने साल 2018 में अबतक एक भी मैच नहीं जीता।
#6 सिन कारा (तीन हार)
सिन कारा ने जब साल 2017 में WWE के साथ करार किया तब ऐसा लगा कि कंपनी उन्हें बड़ा पुश देने वाली है। वो US चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बने थे। लेकिन साल 2018 में ज्यादा बदलाव दिखाई नहीं दिया।
सिन कारा साल 2018 में तीन मैचेस का हिस्सा बने हैं और तीनों में उनकी हार हुई। रैसलमेनिया 34 में आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल, सऊदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल और फिर स्मैकडाउन लाइव में उन्हें हार झेलनी पड़ी।
#5 माइक कनेलिस (तीन हार)
माइक कनेलिस का साल 2018 सिन कारा के जैसे ही रहा। वो भी पूरे साल तीन मैचेस का हिस्सा रहे और तीनों में उनकी हार हुई।
रैसलमेनिया 34 और द ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में उनकी हार हुई और फिर उसके बाद अप्रैल के महीने में जैक रायडर के हाथों उन्हें हार मिली।
#4 केन (चार हार)
एक समय पर केन को खतरनाक "डीमन" के रूप में पेश किया गया था जो ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते थे। लेकिन वो साल 2018 में चार मैच का हिस्सा थे और चारों में उनकी हार हुई।
रॉयल रम्बल में वो ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच का हिस्सा थे जहां उनकी हार हुई। उसकी अगली रात ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों उनकी हार हुई। इसके अलावा वक बार जॉन सीना ने और आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में उनकी हार हुई।
#3 द एस्सेंशन (छह हार)
द एस्सेंशन, NXT की एक बेहतरीन टैग टीम रह चुकी है लेकिन मुख्य रोस्टर में उनका दौर भुलाने लायक रहा है। कॉनर और विक्टर के लिए साल 2018 बेहद निराशाजनक रहा है।
इस साल ब्लजिन ब्रदर्स, चैड गेबल और शेल्टन बेंजामिन, ब्रे वायट और मैट हार्डी के खिलाफ उनकी हार हो चुकी है। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल और फिर ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में उनकी हार हुई। इस हफ्ते वापस ब्रे वायट और मैट हार्डी ने उन्हें हराया।
#2 कर्ट हॉकिन्स (13 हार)
कर्ट हॉकिन्स लगातार 200 मैच हारने के रिकॉर्ड की ओर हैं। लेकिन साल 2018 में सबसे ज्यादा मैच हारने के नाम पर वो दूसरे स्थान पर हैं। साल 2018 में वो करीब 13 मैच हारे हैं जिसमें से गोल्डस्ट के खिलाफ 4, हीथ स्लेटर के खिलाफ 2 और अपोलो क्रूज़, कार्ल एंडरसन, रायनो और जैक रायडर के खिलाफ एक मैच हार चुके हैं। इसके अलावा वो एक बार मैट हार्डी, आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हार दर्ज की।
#1 अारिया डेवारी (17 हार)
एंजो अमोरे द्वारा खिताब छोड़े जाने के बाद से रॉ में क्रूज़रवेट डिवीज़न का जिक्र ही नहीं किया गया। इसलिए ज्यादा लोगों को आरिया डेवारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी। साल 2018 में उनकी 17 बार हार हुई। 17 में से पांच बार को सिंगल्स मैच में हारे हैं। जिसमें उन्हें कलिस्टो, सेड्रिक एलैक्जेंडर, बडी मर्फी, अकीरा टोज़ावा और मुस्तफा अली के हाथों हार मिली। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी