#2 कर्ट हॉकिन्स (13 हार)
Ad
कर्ट हॉकिन्स लगातार 200 मैच हारने के रिकॉर्ड की ओर हैं। लेकिन साल 2018 में सबसे ज्यादा मैच हारने के नाम पर वो दूसरे स्थान पर हैं। साल 2018 में वो करीब 13 मैच हारे हैं जिसमें से गोल्डस्ट के खिलाफ 4, हीथ स्लेटर के खिलाफ 2 और अपोलो क्रूज़, कार्ल एंडरसन, रायनो और जैक रायडर के खिलाफ एक मैच हार चुके हैं। इसके अलावा वो एक बार मैट हार्डी, आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल और ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हार दर्ज की।
Edited by Staff Editor