#5 और 4 - टमीना और सोला सिकाओ - समोअन स्पलैश
टमीना 2010 में WWE में डेब्यू के बाद से समोअन स्पलैश का उपयोग कर रही हैं। उनके पिता जिमी 'सुपरफ्लाई' स्नुका ने अपने करियर के दौरान इस मूव का इस्तेमाल किया है। रिकिशी के बेटे और उसोज के छोटे भाई सोलो सिकोआ भी NXT में भाईयों से सीखी सुपरकिक के बाद समोअन स्पलैश को फिनिशिंग मूव की तरह इस्तेमाल करते हैं। सिकोआ ने अपने करियर की अच्छी शुरुआत की है, अब देखना यह होगा कि क्या वो अपने बड़े भाईयों की तरह सफल हो पाते हैं या नहीं।
#3) नटालिया ने हार्ट फैमिली के शार्पशूटर को आगे बढ़ाया
अगर कोई ऐसा मूव है जो हार्ट परिवार को दर्शाती है तो वह शार्पशूटर है। 2000 के दशक में डेब्यू करते ही नटालिया ने शार्पशूटर का इस्तेमाल शुरू कर दिया था। नटालिया अपने पिता जिम "द एनविल" निडहार्ट की जगह वह अपने अंकल ब्रेट के फिनिशर का इस्तेमाल करती हैं। इसके साथ ही अपनी एंट्री पर वह ब्रेट की तरह गुलाबी और काले रंग का इस्तेमाल करती हैं। नटालिया ने हार्ट परिवार के सबमिशन मूव को दो विरोधियों के ऊपर एक साथ इस्तेमाल कर चुकी हैं।