प्रो रेसलिंग में परिवार का नाम बहुत मायने रखता है और WWE भी इस चीज़ से बिल्कुल भी अलग नहीं है। कंपनी ने कई प्रमुख रेसलिंग परिवार के सदस्यों को काम दिया है। हार्ट फैमिली से लेकर फ्लेयर फैमिली और अनोई परिवार के सदस्यों तक सभी प्रसिद्ध रेसलिंग क्लैन को विंस मैकमैहन की कंपनी ने मौका दिया है।इन सभी रेसलिंग दिग्गजों की बच्चे अक्सर एक ही डायलॉग और मूव का इस्तेमाल करते हैं। प्रसिद्ध रेसलिंग परिवारों के अधिकांश सदस्यों ने अपने रिश्तेदारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले फेमस फिनिशिंग मूव को भी अपनाया है।Charlotte Flair@MsCharlotteWWE9:30 AM · Jan 14, 20229058503https://t.co/iLsHLRe2h9शार्लेट फ्लेयर का पूरा गिमिक उनके पिता रिक फ्लेयर के इर्द-गिर्द केंद्रित है। इसके साथ वह रिक के प्रसिद्ध फिनिशर फिगर फोर लेगलॉक का भी उपयोग करती हैं। हालांकि उनके परिवर्तन को फिगर 8 के रूप में जाना जाता है, लेकिन यह अभी भी रिक के फिनिशर पर आधारित है।आइए जानें वह 6 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो परिवार के एक सदस्य के फिनिशर का इस्तेमाल करते हैं।#6. ब्रॉन ब्रेकर ने स्टाइनर रिक्लाइनर को WWE में इस्तेमाल कियानए WWE NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर, रिक स्टाइनर के बेटे और "बिग पोपा पंप" स्कॉट स्टाइनर के भतीजे हैं। अपने मैचों और एंट्री के दौरान, वह अपने पिता की तरह शोर मचाते हैं। वह फ्लाइंग शोल्डर ब्लॉक, गोरिला प्रेस स्लैम और टॉप रोप से बुलडॉग का भी इस्तेमाल करते है।WWE NXT@WWENXTIt's @bronbreakkerwwe's #WWENXT now. #AndNEW10:30 AM · Jan 5, 202242867It's @bronbreakkerwwe's #WWENXT now. #AndNEW https://t.co/q7FtJ6c91oब्रेकर ने अपने सभी मैचों में स्टाइनर रिक्लाइनर का उतना इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन उन्होंने NXT चैंपियनशिप को इसी मूव के सहारे जीता था। स्कॉट स्टाइनर इस मूव को अपने विरोधियों को टैप आउट कराने के लिए इस्तेमाल करते थे।WWE NXT@WWENXTAfter #WWENXT went off the air, Rick Steiner joined in the celebration with his son @bronbreakkerwwe following his #NXTChampionship victory. #NXTNYE10:12 AM · Jan 5, 20224358856After #WWENXT went off the air, Rick Steiner joined in the celebration with his son @bronbreakkerwwe following his #NXTChampionship victory. #NXTNYE https://t.co/VhCpCfefUvस्कॉट स्टाइनर एक एथलेटिक सुपरस्टार थे जिन्होंने अपने करियर में काफी कुछ हासिल किया था। ब्रॉन ब्रेकर की कामयाबी देखकर यह लगता है कि उनके अंदर भी इसी परिवार के नक्शेकदम पर ही चल रहे हैं।