6 WWE सुपरस्टार्स जो पहली बार Survivor Series के एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बनेंगे

WWE Survivor Series में एलिमिनेशन मैच में यह सुपरस्टार्स पहली बार नजर आएंगे
WWE Survivor Series में एलिमिनेशन मैच में यह सुपरस्टार्स पहली बार नजर आएंगे

WWE का अगला इवेंट सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) रहने वाला है। इस इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिलते हैं। साथ ही रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के मेंस और विमेंस सुपरस्टार्स टीम बनाकर एक-दूसरे का सामना एलिमिनेशन मैच में करते हैं। WWE ने इस मैच के लिए टीमों का ऐलान कर दिया है। WWE ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स द्वारा दोनों ब्रांड्स की टीमों के बारे में जानकारी दी।

WWE ने इस बार अनुभवी और नए स्टार्स का काफी अच्छा कॉम्बिनेशन बनाया है। हालांकि, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो पहली बार ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच का हिस्सा रहेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series 2021 में पहली बार एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बनेंगे।

6- WWE SmackDown टीम के सदस्य किंग वुड्स

WWE ने बिग ई और कोफी किंग्सटन को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश दिया था। इसी वजह से हर कोई जेवियर वुड्स को भी सिंगल्स स्टार के तौर पर सफलता हासिल करते हुए देखना चाहता था। WWE उन्हें काफी अच्छे से बुक कर रहा है और वो अब WWE के किंग बन गए हैं। पिछले कुछ समय से उन्हें हराना काफी मुश्किल हो गया है।

उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और इसी वजह से वुड्स को Raw और SmackDown के बीच होने वाले एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बनाया गया है। वो SmackDown को जीत दिलाने में अहम किरदार निभा सकते हैं। किंग वुड्स पहली बार ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि, इस सुपरस्टार ने कई बार इस इवेंट में मैच लड़े हैं।

पिछले साल उन्होंने Survivor Series में कोफी किंग्सटन के साथ टीम बनाकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का सामना किया था। न्यू डे ने Survivor Series 2017 में द शील्ड के खिलाफ मैच लड़ा था और यह मुकाबला काफी यादगार साबित हुआ था। उनके पास इस तरह के बड़े इवेंट में लड़ने का अनुभव है और इसी वजह से उम्मीद होगी कि वो मैच में अपने ब्रांड को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

5- क्वीन जेलिना

इस समय जेलिना को काफी बढ़िया तरह से पुश मिल रहा है। WWE में वापसी के बाद वो लगातार बड़े मैच हार रही थीं और इसी वजह से लग रहा था कि अब शायद ही उन्हें अच्छी बुकिंग मिलेगी। उन्होंने Queen's Crown टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। इसके बाद उनका नाम क्वीन जेलिना वेगा हो गया।

वो इस समय क्वीन हैं और इसी वजह से WWE द्वारा उन्हें बढ़िया तरह से बुक किया जा रहा है। जेलिना पहली बार अपने WWE करियर में Raw और SmackDown के एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बनने वाली हैं। वो इस मैच में Raw को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर सकती हैं।

4- आलिया

आलिया ने काफी समय तक NXT में काम किया। Draft के साथ ही उनका मेन रोस्टर पर डेब्यू हो गया और हर कोई उन्हें बढ़िया तरह से पुश मिलते हुए देखना चाहता था। WWE ने उन्हें एक धमाकेदार मैच में बुक करते हुए काफी प्रभावित किया है। वो Survivor Series के लिए टीम SmackDown का हिस्सा रहने वाली हैं।

आलिया को पहली बार इस तरह के मैच में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है। वो इस मैच में अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करना चाहेंगी। आलिया ने Draft के बाद से मेन रोस्टर पर कोई मैच नहीं लड़ा है और देखकर लग रहा है कि वो अब सीधा पीपीवी में ही डेब्यू करने वाली हैं।

3- डॉमिनिक मिस्टीरियो

डॉमिनिक मिस्टीरियो को WWE ने Raw की टीम का हिस्सा बनाया है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि डॉमिनिक को इस बड़े मैच में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। डॉमिनिक ने Survivor Series पीपीवी में काम किया है। पिछले साल वो एक ड्यूल ब्रांड बैटल रॉयल मैच का हिस्सा थे लेकिन इसमें उनकी हार हुई थी।

इस साल भी वो इवेंट का हिस्सा रहेंगे। हालांकि, वो अपने WWE करियर में पहली बार Raw vs SmackDown के एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बनेंगे। इस समय में वो टीम Raw को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। उनके पास कई बड़े सुपरस्टार्स का सपोर्ट रहेगा लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतना होगा।

2- शॉट्जी

शॉट्जी ने मेन रोस्टर पर डेब्यू के बाद से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इस सुपरस्टार ने पहले टीगन नॉक्स के साथ टीम बनाकर काफी अच्छा काम किया। Draft के बाद उन्हें अलग कर दिया गया और अब वो सिंगल्स स्टार के रूप में SmackDown में काम कर रही हैं। WWE उन्हें इस समय बढ़िया तरह से पुश दे रहा है।

वो पहली बार Survivor Series इवेंट का हिस्सा रहने वाली हैं। वो अपने पहले ही एलिमिनेशन मैच में SmackDown का नेतृत्व करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती हैं। WWE उन्हें अभी काफी ताकतवर दिखा रहा है और इसी वजह से उन्हें पीपीवी में अच्छी तरह बुक किया जाने वाला है।

1- सैमी जेन

सैमी जेन को WWE में काम करते हुए काफी समय हो गया है। उन्होंने अपने जबरदस्त रेसलिंग स्टाइल की वजह से काफी नाम कमाया है। इसके बावजूद उन्हें कभी ब्रांड vs ब्रांड के एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला है और यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है।

वो अब पहली बार इस तरह का मैच लड़ने वाले हैं। वो Survivor Series 2021 में टीम SmackDown का हिस्सा बने हुए हैं। वो माइंड गेम्स का उपयोग करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करने वाले हैं। काफी कम लोगों को पता होगा कि वो पहली बार एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बनेंगे।

Quick Links