2- शॉट्जी
Ad
Ad
शॉट्जी ने मेन रोस्टर पर डेब्यू के बाद से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इस सुपरस्टार ने पहले टीगन नॉक्स के साथ टीम बनाकर काफी अच्छा काम किया। Draft के बाद उन्हें अलग कर दिया गया और अब वो सिंगल्स स्टार के रूप में SmackDown में काम कर रही हैं। WWE उन्हें इस समय बढ़िया तरह से पुश दे रहा है।
वो पहली बार Survivor Series इवेंट का हिस्सा रहने वाली हैं। वो अपने पहले ही एलिमिनेशन मैच में SmackDown का नेतृत्व करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन कर सकती हैं। WWE उन्हें अभी काफी ताकतवर दिखा रहा है और इसी वजह से उन्हें पीपीवी में अच्छी तरह बुक किया जाने वाला है।
Edited by Ujjaval Palanpure