1- सैमी जेन
Ad
Ad
सैमी जेन को WWE में काम करते हुए काफी समय हो गया है। उन्होंने अपने जबरदस्त रेसलिंग स्टाइल की वजह से काफी नाम कमाया है। इसके बावजूद उन्हें कभी ब्रांड vs ब्रांड के एलिमिनेशन मैच में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिला है और यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ है।
वो अब पहली बार इस तरह का मैच लड़ने वाले हैं। वो Survivor Series 2021 में टीम SmackDown का हिस्सा बने हुए हैं। वो माइंड गेम्स का उपयोग करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करने वाले हैं। काफी कम लोगों को पता होगा कि वो पहली बार एलिमिनेशन मैच का हिस्सा बनेंगे।
Edited by Ujjaval Palanpure