WWE में अभी तक 2018 में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत वाले 6 सबसे बड़े सुपरस्टार्स

WWE ने साल 2018 की जोरदार शुरुआत की और उम्मीद कर रहे हैं कि आगे भी इसे पूरी तरह से जारी रखे। इसके साथ कुछ ऐसे लम्हें भी थे जहां शो मिला जुला रहा। लेकिन इन सब के बावजूद WWE सुपरस्टार हर बार रिंग में उतरने के साथ ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हैं। दर्शकों के मनोरंजन के लिए वो अपने शरीर को को जोखिम में डालते हैं।

भले ही मैचेस के नतीजे पहले से निर्धारित किये जाते हैं लेकिन फिर भी रैसलर्स उसके लिए अपना 100% देते हैं। यहां पर हम ऐसे ही 6 सुपरस्टार्स के जिक्र करेंगे जिनके नाम सबसे ज्यादा मैच जीत प्रतिशत है।


#6 रोमन रेंस

रोमन रेंस ने पिछले साल WWE के लिए काफी काम किया। उनकी बुकिंग को लेकर हमेशा सावल खड़े हुए हैं लेकिन उन्होंने जितनी मेहनत की है उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।

द बिग डॉग का साल 2018 अबतक अच्छा रहा है। हालांकि वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे हैं लेकिन फिर भी उनके आंकड़े शानदार है।

कुल मैचेस - 62

जीत - 51

हार - 11

जीत% - 82.3

#5 एजे स्टाइल्स

पिछले साल नवंबर में WWE खिताब जीतने के बाद एजे स्टाइल्स का साल 2018 बेहद शानदार रहा है। इस खिताब को उन्होंने करीब 200 दिनों तक अपने पास रखा है।

स्टाइल्स अपना खिताब शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मनी इन द बैंक पीपीवी में बचाएंगे और अपने खिताबी दौर को लम्बा रखने की कोशिश करेंगे। ये रहे स्टाइल्स के इस साल के आंकड़े:

कुल मैचेस - 61

जीत - 51

हार - 6

ड्रॉ - 4

जीत% - 83.6

#4 सैथ रॉलिंस

इस साल सैथ रॉलिंस सबसे ज्यादा कुल 68 मैचेस में लड़ चुके हैं। ब्रॉक लैसनर की गैरमौजूदगी में IC चैंपियन सैथ रॉलिंस ने बेहद शानदार काम किया है। खबरें है कि सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को चुनौती देने वाले अगले स्टार होंगे।

ये रहे इस साल रॉलिंस के आंकड़े:

कुल मैचेस - 68

जीत - 57

हार - 11

ड्रॉ - 0

जीत% - 83.8

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन

मुख्य रोस्टर में मॉन्स्टर अमंग मेन, ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरी तरह से हावी रही हैं। आने वाले समय मे भी वो ऐसा ही काम जारी रखेंगे। इस समय स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक का हिस्सा बनेंगे और उसे जीतकर बड़े खिताब की ओर कदम बढ़ाएंगे। स्ट्रोमैन के पास लैसनर से खिताब जीतने के भरपूर मौके मिले लेकिन वहां वो सफल नहीं हो पाएं। ये रहे इस साल ब्रॉन स्ट्रोमैन के आंकड़े: कुल मैचेस - 66 जीत - 57 हार - 9 ड्रॉ - 0 जीत% - 86.4

#2 मैट हार्डी

इस लिस्ट में मैट हार्डी को दूसरा स्थान मिला है। वोकेन किरदार में डेब्यू करने के बाद से उनक प्रदर्शन शानदार रहा है। इम्पैक्ट रैसलिंग के साथ एक लम्बे संघर्ष के बाद हार्डी को ब्रोकन गिमिक के साथ काम करने की इजाजत मिली है। मैट हार्डी ने रैसलमेनिया 34 में आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल अपने नाम किया और अब ब्रे वायट के साथ मिलकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। ये रहे इस साल के उनके आंकड़े: कुल मैचेस - 55 जीत - 49 हार - 6 ड्रॉ - 0 जीत% - 89.1

#1 असुका

असुका के नाम WWE की सबसे ज्यादा लगातार मैचेस जीतने का रिकॉड है। इसलिए इस लिस्ट में उनका पहला स्थान लेना स्वाभाविक है। असुका की स्ट्रीक रैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर के हाथों टूटी थी। इस साल असुका केवल दो मैचेस हारें हैं जिसमें से दूसरा बेकी लिंच के साथ टैग टीम बनाकर हारी थी। ये रहे उनके इस साल के आंकड़े: मैचेस - 59 जीत - 57 हार - 2 ड्रॉ - 0 जीत% - 96.6 लेखक: केबिन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी