#5 एजे स्टाइल्स
पिछले साल नवंबर में WWE खिताब जीतने के बाद एजे स्टाइल्स का साल 2018 बेहद शानदार रहा है। इस खिताब को उन्होंने करीब 200 दिनों तक अपने पास रखा है।
स्टाइल्स अपना खिताब शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मनी इन द बैंक पीपीवी में बचाएंगे और अपने खिताबी दौर को लम्बा रखने की कोशिश करेंगे। ये रहे स्टाइल्स के इस साल के आंकड़े:
कुल मैचेस - 61
जीत - 51
हार - 6
ड्रॉ - 4
जीत% - 83.6
Edited by Staff Editor