2018 मनी इन द बैंक पिपिवी में बस अब कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में बताया गया कि इस लैडर मैच के 13 साल के इतिहास में कोफी किंग्स्टन का रिकॉर्ड खराब है। द न्यू डे का यह सदस्य अभी तक छह MITB मुकाबलों में दिखाई दिए हैं और सभी में उन्होंने मुंह की खाई है। हालांकि इनके अलावा अन्य भी कई रैसलर्स हैं जिनका MITB रिकॉर्ड काफी खराब है। आइए बात करते हैं ऐसे ही कुछ रैसलर्स की।
#6 डॉल्फ जिगलर (1 जीत, 5 हार)
डॉल्फ जिगलर ने अभी तक 6 मुकाबलों में से अभी तक अपने 5 मुकाबले गंवाए हैं। उन्होंने 2012 में रैसलमेनिया 29 के बाद मनी इन द बैंक पीपीवी में कैश इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया था। लेकिन इससे पहले 2010 में उन्होंने अपने दोनों ही मुकाबले गंवा दिए थे। इस एतिहासिक जीत के बाद उन्होंने तीन मुकाबले क्रमशः 2014, 2015 और 2017 में गंवाए।
#5 शैल्टन बैंजामिन (0 जीत, 5 हार )
शैल्टन बैंजामिन को फैन्स अपने शुरूआती दौर में टीम एंगल में जो उन्होंने छाप छोड़ी थी उसके लिए याद करते हैं। बैंजामिन के एक प्रभावी सिंगल्स प्रतिभागी होने का अंदाज़ा MITB में उनके द्वारा किए गए हाई फ्लाइंग स्टंट्स से लगाया जा सकता है। दुर्भाग्यवश इस पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ने अपने पांचों (2005, 2006, 2008, 2009 और 2010) MITB लैडर मैच गंवाया है। रॉ और स्मैकडाउन दोनों ही रोस्टर फिलहाल नए प्रतिभाशाली रैसलर्स से भरे हुए हैं। ऐसे में अगर वे एमआईटीबी मैच में दिखाई देते हैं तो यह कंपनी का काफी हैरान कर देने वाला फैसला होगा।
#4 क्रिस जैरिको (0 जीत, 5 हार)
WWE के हर विशेष मुकाबलों के आकडे में इनका नाम जरुर आता है और ये मनी इन द बैंक पीपीवी के आकड़ों से भी अछूते नहीं रहे हैं। जहाँ एलिमिनेशन चैम्बर में जैरिको के नाम सबसे ज्यादा एलेमिनेशन और रिंग में सबसे ज्यादा समय रिंग में बिताने का रिकार्ड है, तो वहीँ MITB में वे आजतक एक भी मुकाबला नहीं जीत सके हैं। जैरिको अब तक पांच मुकाबले (2005, 2008, 2010, 2012 और 2016) में शामिल हुए लेकिन वे एक भी जीत दर्ज नहीं कर सके हैं।
#3 केन (1 जीत, 6हार)
क्रिस जैरिको की तरह केन भी WWE के लगभग हर विशेष मुकाबलों में शामिल रहे हैं। खासकर रॉयल रम्बल में इनके नाम सबसे ज्यादा 44 एलिमिनेशन का रिकॉर्ड इनके नाम है। लेकिन वे अभी तक 7 MITB मुकाबलों (2005, 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015) में शामिल रहे हैं और उसमें मात्र एक जीत दर्ज की हैं।
#2 कोफी किंग्स्टन (0 जीत, 6हार)
कोफी किंग्स्टन के बारे में पहले ही जिक्र किया जा चुका है। कोफी आजतक छह MITB मुकाबलों (2009, 2010 x 2, 2011, 2014 और 2015) में शामिल रहे हैं। लेकिन इस द न्यू डे मेम्बर को आजतक एक भी मुकाबलें में जीत नहीं मिली है।
#1 क्रिश्चियन (0 जीत,6 हार)
शुरूआती दिनों में क्रिश्चियन ने सभी MITB मुकाबलों में भाग लिया है। लेकिन दुर्भाग्यवश उनका इस मुकाबलें में सबसे खराब रिकॉर्ड है। इस पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन छह एमआईटीबी मुकाबलों (2005, 2009, 2010 x2, 2012 और 2013) में भाग लिया है, लेकिन वे एक भी जीत दर्ज नहीं कर सके हैं। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर