WWE रॉयल रंबल जब भी आता है, तो कुछ फैंस को हमेशा पता होता है कि केन को इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन मिले हैं और किसी भी अवसर पर स्टीव ऑस्टिन से ज्यादा किसी ने भी मैच नहीं जीते।
हालांकि जब भी एलिमिनेशन चेम्बर आता है, तो कभी भी मैच के आंकड़े नहीं देखे जाते। लेकिन इस बार हमने उन सुपरस्टार्स पर रिसर्च की है, जिसने 16 साल के इतिहास में मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेशंस किए हैं।
जॉइंट #4: जॉन सीना (5 एलिमिनेशन)
1 / 6
NEXT