जॉइंट #4: सीएम पंक (5 एलिमिनेशन)
सीएम पंक ने केवल 4 एलिमिनेशन मैच में मुकाबला किया है। “द बेस्ट इन द वर्ल्ड” पहली बार 2006 के दिसंबर इवेंट के इनफेमस दिसंबर में नजर आए थे। इसमे पॉल हेमन पंक के पक्ष में थे, ताकि वो हर किसी को एनाकोंडा वाइस के साथ एलिमिनेट कर दें। लेकिन विंस मैकमैहन को ये आइडिया पसंद नहीं आया, क्योंकि सीएम पंक आखिरी में एलिमिनेशन की सोच रहे थे, लेकिन पहले ही बाहर हो गए। द MMA फाइटर का चेम्बर एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है, जिसमें उन्होंने आर-ट्रुथ एक्स2, रैंडी ऑर्टन, जॉन मॉरिसन और द मिज़ को 2012 में एलिमिनेट कर जीत हासिल की थी।
Edited by Staff Editor