#2 ट्रिपल एच (7 एलिमिनेशन)
दरअसल ये कहा जाता है कि एरिक बिशॉफ ने एलिमिनेशन चेम्बर बनाया है, लेकिन ये सच्चाई नहीं है। 2002 में बिशॉफ का ऑन-स्क्रीन मैच कैरेक्टर सामने आया था। लेकिन ऑन-स्क्रीन वो ट्रिपल एच के रूप में सामने आए। उन्होंने अपने करियर में 6 बार चेम्बर मैच में हिस्सा लिया है, जिसमें से 4 अवसरों में जीत हासिल की। वहीं उन्होंने गोल्डबर्ग, रैंडी ऑर्टन, द बिग शो, द अंडरटेकर, शॉन माइकल्स, जैफ हार्डी और शेमस को एलिमिनेट किया है।
Edited by Staff Editor