#1 क्रिस जैरिको (10 एलिमिनेशन)
क्रिस जैरिको को इस लिस्ट में देख शायद आप शॉक्ड हो गए होंगे। दरअसल केवल Y2J ने ही किसी से ज्यादा एलिमिनेशंस नहीं किए, लेकिन उन्होंने पिछले कुछ साल में 10 एलिमिनेशंस किए हैं। Y2J ने 8 से ज्यादा एलिमिनेशन चेम्बर मैच में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने बुकर टी, केन, केविन नैश, ऐज, जेबीएल, उमागा, माइक नॉक्स, द अंडरटेकर, डॉल्फ जिग्लर और कोफी किंगस्टन को एलिमिनेट किया है। दउनका सबसे बेस्ट साल 2010 रहा है, जिसमें शॉन माइकल्स द्वारा दखल अंदाजी करने के बाद भी उन्होंने अंडरटेकर को एलिमिनेट कर वर्ल्ड हैवीवैट चैंपियनशिप हासिल की। लेखक- डैनी हार्ट, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor