केन और द अंडरटेकर ब्रदर्स ऑफ़ डिस्ट्रक्शन WWE के इतिहास के सबसे पॉपुलर स्टोरीलाइन सिबलिंग हैं। दोनों ही रियल लाइफ में भाई नहीं हैं, लेकिन एक दूसरे के काफी करीबी दोस्त हैं। वे दोनों एक दूसरे के इतने करीब हैं कि WWE ने सोचा था कि केन को अंडरटेकर को रिटायर कराना चाहिए, लेकिन केन ने उस मैच को खेलने से मना कर दिया। आइये नज़र डालते हैं 6 WWE सुपरस्टार्स पर जो असल ज़िंदगी में अंडरटेकर और केन के बेहद करीब हैं:
डेनियल ब्रायन
2012 में डेनियल ब्रायन और केन ने एक सफल टैग टीम बनाई थी, जिसका नाम हैल नो था। इसका नाम उन्होंने रॉ की जनरल मैनेजर एजे ली के नाम पर रखा था। दोनों को ही एंगर मैनेजमेंट क्लास भेजा गया और फिर 'हग आईटी आउट' मैच भी कराया गया । वे नाइट ऑफ़ चैंपियंस में WWE टैग टीम चैंपियन बने थे और 245 दिनों तक चैंपियन रहे थे। दोनों ही रियल लाइफ में भी काफी अच्छे दोस्त हैं और डेनियल ब्रायन ने केन के बारे में एक बार कहा था कि वे मॉन्स्टर जैसे दिखते हैं, लेकिन सबसे स्मार्ट आदमी हैं।
X-पैक
जब WWE ने केन को बेबीफेस बनाने की कोशिश की तो यह काफी मुश्किल साबित हुआ क्योंकि केन नॉर्मली हील के रूप में काफी मशहूर थे। X-पैक ने 99 में DX को छोड़ा था और WWE ने उन्हें केन का टैग टीम पार्टनर बनाया था। दोनों ने ही मार्च 1999 में टैग टीम चैंपियनशिप जीती और उनका नाम सबसे मशहूर टैग टीम चैंपियंस में लिया जाता है। अंडरटेकर भी X-पैक के काफी करीबी हैं और बैकस्टेज में उनसे मुलाकात करते रहते हैं।
ऐज
रैसलमेनिया 27 में ऐज ने अल्बर्टो डेल रियो के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था, जहां उन्होंने अपने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने में सफलता पाई थी। गर्दन में इंजरी के चलते उन्हें WWE छोड़ना पड़ा। अपनी रिटायरमेंट स्पीच के बाद वे बैकस्टेज में केन से गले मिलते नज़र आए जो उनके सबसे करीबी दोस्त हैं। केन और ऐज के बीच में काफी अच्छी फिउड्स भी हुई हैं, लेकिन लॉकर रूम में दोनों बेहद करीबी दोस्त हैं।
ग्रेगरी शेन हेल्म्स (हरिकेन)
हरिकेन WWE सुपरस्टार बनने का सारा क्रेडिट अंडरटेकर को देते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यूज में बताया है कि अंडरटेकर पहले ऐसे रैसलर थे जिन्होंने उनके टैलेंट को देखा और उन्हें युवा उम्र में काफी कुछ सिखाईं, जिसके वजह से वे बेहतर हुए। हरिकेन WWE के क्रूज़रवेट चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने माना है कि अगर अंडरटेकर न होते तो वे कभी इतना आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने 2010 में WWE छोड़ा था और इम्पैक्ट रैसलिंग जॉइन किया था।
शेन मैकमैहन
शेन मैकमैहन काफी समय से WWE की रिंग में नज़र नहीं आये हैं और स्मैकडाउन लाइव के कमिशनर की जिम्मेदारी संभालते आए हैं। शेन ने हाल ही में रैसलमेनिया 32 के मैच के पहले बताया था कि वे अंडरटेकर के पिछले 25 सालों से दोस्त रहे हैं। शेन ने पहले भी बताया है कि अंडरटेकर ने उन्हें कॉल कर कहा था कि वे अपना करियर खत्म करने के पहले उनके साथ फिउड चाहते हैं, जिसके कारण शेन WWE में वापस आए थे।
जिम रॉस
जिम रॉस एकमात्र ऐसे नॉन रेैसलर हैं, जिनक बैकस्टेज में सभी सम्मान करते हैं। 90 के दशक से रॉस WWE का अहम् हिस्सा रहे हैं और ट्रिपल एच, शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के काफी करीबी दोस्त हैं। जिम रॉस रॉ के कमेंट्रेटर थे, लेकिन अंडरटेकर के वे इतने क़रीब थे कि उनके मैचों के लिए स्मैकडाउन में कमेंट्री करने आया करते थे। लेखक : नीलंजन दास, अनुवादक : मनु मिश्रा