ग्रेगरी शेन हेल्म्स (हरिकेन)
हरिकेन WWE सुपरस्टार बनने का सारा क्रेडिट अंडरटेकर को देते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यूज में बताया है कि अंडरटेकर पहले ऐसे रैसलर थे जिन्होंने उनके टैलेंट को देखा और उन्हें युवा उम्र में काफी कुछ सिखाईं, जिसके वजह से वे बेहतर हुए। हरिकेन WWE के क्रूज़रवेट चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने माना है कि अगर अंडरटेकर न होते तो वे कभी इतना आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने 2010 में WWE छोड़ा था और इम्पैक्ट रैसलिंग जॉइन किया था।
Edited by Staff Editor