'मैं अच्छी यादों के साथ रिटायर हो पाऊंगा' - WWE दिग्गज ने Goldberg के साथ रिटायरमेंट मैच की इच्छा जताई

goldberg gillberg
63 वर्षीय दिग्गज ने गोल्डबर्ग के साथ मैच की इच्छा जताई

Goldberg: WWE में अक्सर सुपरस्टार्स एक-दूसरे की नकल करते हुए दिखाई देते रहे हैं। उसी तरह ड्वेन गिल (Duane Gill) ने दिग्गज रेसलर गोल्डबर्ग (Goldberg) की नकल की थी, जिन्हें गिलबर्ग के नाम से पहचाना जाता है।

हालांकि गोल्डबर्ग, गिल के साथ मैच से साफ इंकार करते आए हैं मगर 63 वर्षीय स्टार अब भी पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के साथ रिटायरमेंट मैच की उम्मीद कर रहे हैं। गिल ने WCW में हॉल ऑफ फेमर की नकल करनी शुरू की थी और आगे चलकर मनोरंजन का स्रोत बनाने के लिए WWE ऑफिशियल्स ने भी उन्हें इसी तरह बुक किया।

अब Cheap Heat Productions पॉडकास्ट पर गिल ने कहा:

"गिलबर्ग-गोल्डबर्ग रेसलिंग फिगर पैकज कितना फायदे का सौदा साबित होगा। वो कह सकते थे कि, 'मैं महान रेसलर को अपना टैग टीम पार्टनर बना रहा हूं।' ऐसा कहकर वो मेरी वापसी करवाते और मेरे साथ टीम बनाकर मैच लड़ते और मुझे अपना दोस्त कहकर पुकारते।"

गोल्डबर्ग के साथ मैच में गिल अपना करियर भी दांव पर लगाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा:

"मैंने उनसे मैच के बारे में पूछते हुए कहा, 'प्लीज़, क्या हमारा मैच नहीं हो सकता।' मैंने कहा, 'मैं 100 हजार डॉलर्स और आप मिलियन डॉलर्स में कमा सकते हैं और उसके बाद मैं सच में अच्छी यादों के साथ रिटायर हो पाऊंगा।"

youtube-cover

गिलबर्ग ने WWE ऑफिशियल्स से गोल्डबर्ग के साथ मैच का आग्रह किया

इस साल जुलाई में विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट के बाद ट्रिपल एच, WWE के नए चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बने थे। दूसरी ओर स्टैफनी मैकमैहन अब कंपनी की चेयरवुमन और सह-अध्यक्ष भी बन गई हैं।

गिलबर्ग ने यहां तक कि कंपनी के टॉप ऑफिशियल्स के साथ इस मैच के बारे में बात की। उन्होंने बताया:

"सब जानते हैं कि मैं इस मैच का हिस्सा बनना चाहता हूं। मैंने स्टैफनी और ट्रिपल एच समेत कई अन्य ऑफिशियल्स से बात की है। मैं अगर इस मैच को बुक कर पाता तो जल्द से जल्द किसी प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बुक करता। सब जानते हैं कि गोल्डबर्ग मेरी पीट-पीटकर बुरी हालत कर देंगे, लेकिन ये मैच बिजनेस की दृष्टि से अच्छा हो सकता है। इससे रेटिंग्स भी अच्छी हो सकेंगी और लोग जरूर इस मैच को देखने आएंगे।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now