#5 नटालिया बनाम ब्री बैला - समरस्लैम 2013
2013 में WWE के विमेंस डिवीजन की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी। उस समय कंपनी के विमेंस डिवीजन में टोटल डीवाज़ का बोलबाला था और ईवा मरी और जोजो, जिन्हें रैसलिंग में कोई अनुभव नहीं था, उस समय विमेंस मैच का हिस्सा बनीं थीं।
नटालिया ने ब्री के चाल से बचकर उन्हें अपने सिग्नेचर शार्पशूटर में जकड़ा और बैला को टैप-आउट करने पर मजबूर किया। इस मैच को जीतकर नटालिया ने यह साबित किया कि वह कंपनी की सबसे विश्वसनीय विमेंस रैसलर्स में से एक हैं।
Edited by Staff Editor