#6 केविन ओवन्स द्वारा विंस मैकमैहन पर हमला
Ad

शेन मैकमैहन को स्मैकडाउन लाइव के कमिश्नर पद से हटाने के बाद विन्स मैकमैहन, केविन ओवन्स से बात करने ब्लू ब्रैंड पर आए। उन्होंने वहां पर बताया की शेन के निलंबन का उनपर क्या असर पड़ेगा। कंपनी के चेयरमैन ने बताया की शेन को इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि उन्होंने अपना काम पूरा नहीं किया। इसके बाद विंस मैकमैहन ने ये भी बताया की अगर ओवन्स उनपर केस करते हैं तो अंत में उनके हाथ में कुछ नहीं बचेगा। इसके बाद ओवन्स ने विंस से एक "मैकमैहन" को मारने की अनुमति मांगी। ये अनुमति मिलने के बाद ओवन्स ने विंस पर ही जोरदार हमला शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद विंस के सिर से खून बहने लगा। फिर उन्होंने विंस पर सुपरकिक और फ्रॉग स्प्लैश भी आजमाया।
Edited by Staff Editor