सितंबर 2017 में प्रोफेशनल रैसलिंग के 7 सबसे बड़े और शानदार पल

Will Bryan return to the ring? If so, where will it be?

#5 महिलओं को बराबर का हक़ मिलेगा

Wrestlers band together and stand up against mysogeny in wrestling.

#GiveDivasAChance मूवमेंट और विमेंस रेवोलुशन के नतीजे महिला रैसलर्स की स्थिति पहले की तुलना में अच्छी है। आज उन्हें पिलो फाइट और मड फाइट से बढ़कर अच्छा काम करने का मौका मिल रहा है और वो पुरुष रैसलर से कंधे से कन्धा मिलाकर काम कर रही हैं। उन्होंने अपनी अहमियत दिखाई है और शो पर उनके असर भी दिख रहा है। लेकिन पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक आवाज उठी जहां ये कहा गया की महिलओं को पुरुषों जितने मौके नहीं मिलने चाहिए, यही बिज़नेस के लिए अच्छा है। कई पुरुष और महिला रैसलर्स ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और इसका विरोध किया। इसमें दर्शकों ने भी उनका साथ दिया लेकिन फिर भी ऐसे छोटी सोच वाले दर्शक हैं जो इस मुहीम का समर्थन करते दिखें। जिमी हावोक, डीओना पूरराजो, एलीस्टर ब्लैक और बाकियों ने भी इस तरह के विचारधारा को कंपनी के लिए हानिकारक बताया।

App download animated image Get the free App now