#3 नो मर्सी

नो मर्सी पर कई तरह मैचे बने और खत्म हुए, जहां नए फिउड की शुरुआत हुई तो वहीं पुराने फिउड खत्म हुए। हमने जैसन जॉर्डन को द मिज़ के हाथों हारते देखा लेकिन इसका ये मतलब नहीं की दोनों के बीच सबकुछ ठीक है। जॉर्डन का प्रदर्शन अच्छा था और वहीं मिज़ टूराज की वजह से जॉर्डन की हार हुई, इससिए कर्ट एंगल इसमें कुछ नए बदलाव करवा सकते हैं। वहीं नेविल, एंजो से कैसे बदला लेंगे? सोशल मीडिया पर दर्शकों की राय है की नेविल को उस रात खिताब नहीं हारना चाहिए था। वहीं दूसरी ओर रोमन रेंस ने जॉन सीना को हराकर बेबीफेस के रूप में अपनी जगह और पक्की कर ली। इसके बाद अब रेन्स किस दिशा में बढ़ेंगे?क्या वो डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर डी शील्ड को वापस जोड़ेंगे? ब्रॉक लैसनर ने भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप बचाया, इसके बाद उनके बीच आगे क्या होगा? नो मर्सी पर हमे कुछ सवालों के जवाब मिले तो कई सवाल अधूरे रह गए।