#2 जॉन सीना का अलविदा
Ad

सीना की रेन्स के हाथों हार हुई और दर्शक इसका अनुमान लगा चुके थे। पे पर व्यू के बाद रॉ टॉक पर सीना ने रेन्स के प्रदर्शन के बारे में बात की। जॉन सीना ने रोमन रेन्स के काम की जमकर तारीफ की और कहा की वो कंपनी को आगे बढ़ा सकते हैं। कैमरे पर ही सही लेकिन सीना को हमने थोड़ा भावुक होते देखा। इससे दर्शक ये समझ गए हैं की वो फिल्मों के लिए कुछ समय रिंग से दूर रहेंगे। उनके जल्द वापसी की हमे उम्मीद है और ये चाहते हैं की वो लौटकर युवा रैसलर्स से लड़ें।
Edited by Staff Editor