SummerSlam में अंडरटेकर की वापसी के लिए 7 धमाकेदार मैच

Never say N

पिछले तीन दशकों से WWE में रैसलिंग कर रहे दिग्गज सुपरस्टार अंडरटेकर के दुनिया भर में करोड़ों फैंस हैं। फैंस आज भी अंडरटेकर को रिंग में मुकाबला करते देखना चाहते हैं। हालांकि बढ़ती उम्र के कारण लगातार मुकाबला करना उनके लिए संभव नहीं है, बावजूद इसके अंडरटेकर कुछ पीपीवी पर मुकाबला करते हुए नज़र आ रहे हैं। वर्तमान में चल रही अफवाहों के मुताबिक अंडरटेकर समरस्लैम पर वापसी कर सभी को हैरान कर सकते हैं। वास्तव में अगर ऐसा होता है तो यह फैंस के लिए किसी बोनस से कम नहीं होगा, हालांकि सवाल यह है कि वापसी समरस्लैम में वापसी के लिए वह किस सुपरस्टार से मुकाबला करेंगे। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 7 संभावित मुकाबलों की जो समरस्लैम पर अंडरटेकर की वापसी के लिए हो सकते हैं।


द अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस

अगर सैथ रॉलिंस समरस्लैम पीपीवी पर ब्रॉक लैसनर का सामना करते हैं कि तो इस बात की संभावना और बढ़ जाएगी की रोमन रेंस को किसी दूसरे सुपरस्टार्स के साथ बुक करना होगा। विंस के गोल्डन बॉय के रुप में रोमन रेंस को अंडरटेकर के साथ आसानी से बुक किया जा सकता है। इस मुकाबले में रिटायरमेंट का एंगल लेना उतना सही नहीं होगा जितना ये कि अंडरटेकर वापसी के बाद रोमन रेंस को पूरी तरह से खत्म कर दें। समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा पीपीवी है और इसको ध्यान में रखते हुए अगर WWE अंडरटेकर बनाम रोमन रेंस का मुकाबला बुक करता है तो निश्चित रुप से यह इस पीपीवी का सबसे धमाकेदार मुकाबला होगा।

द अंडरटेकर बनाम डेनियल ब्रायन

This is

अंडरटेकर की सुपरनेचुरल गीमिक को देखते हुए वह कहीं भी अपना जादू बिखरने में कामयाब रहते हैं फिर चाहे वह रॉ ब्रांड हो या फिर स्मैकडाउन लाइव। इसमें बस WWE क्रिएटिव टीम को थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है। अंडरटेकर को स्मैकडाउन लाइव में शामिल कर उनका डेनियल ब्रायन से मुकाबला बुक WWE इस शानदार मौके को कैश कर सकता है। फैंस लंबे समय से इस ड्रीम मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और WWE के पास ये अच्छा मौका है कि वह इस मुकाबले को समरस्लैम पर बुक कर फैंस को खुश होने का मौका दे।

द अंडरटेकर बनाम एजे स्टाइल्स

T

WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में कंपनी में डेब्यू किया और उसके बाद उन्होंने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह इस समय कंपनी में सबसे शानदार परफॉर्मर में से एक हैं। इसके अलावा वह ब्लू ब्रांड के मेन फेस हैं। एजे स्टाइल्स ने कभी भी रिंग में अंडरटेकर का सामना नहीं किया है। हालांकि अंडरटेकर इस बिजनेस के बाहर एजे स्टाइल्स के अच्छे दोस्त हैं ऐसे में वह विंस मैकमैहन को एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबले के लिए पुश कर सकते हैं। रॉयल रंबल 2017 के बाद से ही अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबले को लेकर अफवाह चल रही हैं। अगर WWE अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच मुकाबला बुक करती है तो निश्चित रुप से यह मुकाबला इस साल का सबसे शानदार मुकाबला होगा।

द अंडरटेकर बनाम केविन ओवंस

Enter captio

यह WWE का काफी बड़ा फैसला होगा कि कंपनी अंडरटेकर और केविन ओवंस का मुकाबला बुक करें। रोस्टर पर कई ऐसे टैलेंट मौजूद हैं जो अंडरटेकर के साथ रिंग में मुकाबला कर सकते हैं जिनमें केविन ओवंस एक है। केविन ओवंस शुरू से ही कहते आए हैं कि अंडरटेकर उनके ड्रीम प्रतिद्वंदी हैं और उनके साथ मुकाबला करना चाहते हैं ऐसे में WWE चाहे तो केविन ओवंस को अंडरटेकर के साथ मुकाबले में बुक कर सकता है।

द अंडरटेकर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन

The

ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE में जिस स्थिति में हैं उसमें उन्हें अगर एक बिग पुश और मिलता है तो यह उनके करियर के लिए सबसे शानदार बात होगी। पिछले एक साल में स्ट्रोमैन ने WWE में जिस तरह की परफॉर्मेंस दी है उससे वह फैंस के चहेते बन गए हैं। WWE उन्हें पिछले कुछ समय से लगातार पुश देता आ रहा है और अगर WWE अंडरटेकर के साथ स्ट्रोमैन को बुक करता है कि यह स्ट्रोमैन और WWE दोनों के लिए काफी फायदे की बात होगी।

द अंडरटेकर बनाम सैथ रॉलिंस

Ente

कई लोगों का मानना है कि अंडरटेकर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच समरस्लैम पर सबसे शानदार मुकाबला होगा लेकिन यहां पर एक और सुपरस्टार है जो अंडरटेकर के साथ मुकाबला करने के लिए ज्यादा योग्य है। वह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सैथ रॉलिंस हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन होने के साथ इस बात की संभावना ज्यादा है कि सैथ रॉलिंस समरस्लैम पर फिउड करते नज़र आएंगे। इसके अलावा अगर अंडरटेकर के साथ मुकाबला करने का कोई सुपरस्टार हकदार है तो वह सैथ रॉलिंस हैं।

द अंडरटेकर बनाम द डिमन फिन बैलरW

साल 2017 में फिन बैलर की खराब बुकिंग के बाद अब धीरे-धीरे वह अपने ट्रैक पर वापस आ रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ दो बार फिन बैलर जीत के काफी करीब थे। इस बात से आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फिन बैलर कितने शानदार परफॉर्मर हैं। हालांकि पिछले साल WWE TLC पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह अपने टैलेंट को नहीं दिखा पाए थे। अगर WWE फिन बैलर को अंडरटेकर के साथ मुकाबले में बुक करता है तो यह फिन बैलर को मेन इवेंट की पिक्चर में वापस ले आएगा। अंडरटेकर के साथ फिन का मुकाबला उनके करियर को एक नए स्तर पर ले जाएगा। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications