द अंडरटेकर बनाम डेनियल ब्रायन
अंडरटेकर की सुपरनेचुरल गीमिक को देखते हुए वह कहीं भी अपना जादू बिखरने में कामयाब रहते हैं फिर चाहे वह रॉ ब्रांड हो या फिर स्मैकडाउन लाइव। इसमें बस WWE क्रिएटिव टीम को थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है। अंडरटेकर को स्मैकडाउन लाइव में शामिल कर उनका डेनियल ब्रायन से मुकाबला बुक WWE इस शानदार मौके को कैश कर सकता है। फैंस लंबे समय से इस ड्रीम मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं और WWE के पास ये अच्छा मौका है कि वह इस मुकाबले को समरस्लैम पर बुक कर फैंस को खुश होने का मौका दे।
Edited by Staff Editor