द अंडरटेकर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
Ad

Ad
ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय WWE में जिस स्थिति में हैं उसमें उन्हें अगर एक बिग पुश और मिलता है तो यह उनके करियर के लिए सबसे शानदार बात होगी। पिछले एक साल में स्ट्रोमैन ने WWE में जिस तरह की परफॉर्मेंस दी है उससे वह फैंस के चहेते बन गए हैं। WWE उन्हें पिछले कुछ समय से लगातार पुश देता आ रहा है और अगर WWE अंडरटेकर के साथ स्ट्रोमैन को बुक करता है कि यह स्ट्रोमैन और WWE दोनों के लिए काफी फायदे की बात होगी।
Edited by Staff Editor