द अंडरटेकर बनाम द डिमन फिन बैलर
Ad
साल 2017 में फिन बैलर की खराब बुकिंग के बाद अब धीरे-धीरे वह अपने ट्रैक पर वापस आ रहे हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ दो बार फिन बैलर जीत के काफी करीब थे। इस बात से आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फिन बैलर कितने शानदार परफॉर्मर हैं। हालांकि पिछले साल WWE TLC पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह अपने टैलेंट को नहीं दिखा पाए थे। अगर WWE फिन बैलर को अंडरटेकर के साथ मुकाबले में बुक करता है तो यह फिन बैलर को मेन इवेंट की पिक्चर में वापस ले आएगा। अंडरटेकर के साथ फिन का मुकाबला उनके करियर को एक नए स्तर पर ले जाएगा। लेखक: आबिद खान, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor