#2 एवोल्यूशन पीपीवी की तैयारी
कुछ दिनों पहले घोषणा की गई कि रैने यंग इस हफ्ते रॉ की कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगी। वह जॉनथन कोचमैन की जगह वहां मौजूद होंगी। हालांकि, WWE विमेंस पे-पर-व्यू के लिए सिर्फ विमेंस कमेंट्री टीम चाहेगी। रैने यंग को इस काम में डालना WWE का इस दिशा में पहला कदम होगा।
Edited by Staff Editor