#6 समरस्लैम के लिए बिल्ड-अप और आगे की स्टोरीलाइन
Ad
फिन बैलर फिलहाल बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मजबूत नज़र आ रहे हैं। यह बताने की जरूरत नहीं है कि रोमन रेंस के खिलाफ हारने के बाद बैलर ने कॉर्बिन को कूप डी ग्रा दिया था। पिछले हफ्ते रूबी रायट ने अपनी वापसी की जिससे साशा बैंक्स और बेली को टैग टीम मुकाबला हारना पड़ा। इस हफ्ते हमें एक और री-मैच मैच दिख सकता है जिसमें रूबी रिंगसाइड मौजूद होंगी। हालांकि, कर्ट एंगल बैंक्स और बेली को एक पार्टनर दे सकते हैं ताकि यह मुकाबला सिक्स विमेन टैग टीम मैच बन जाए। बॉबी लैश्ले और इलायस रॉ में एक बार फिर भिड़ेंगे। इन दोनों के लिए समय में कोई मुकाबला कंफर्म नहीं है।
Edited by Staff Editor