#6 स्टेसी कीब्लर
स्टेसी कीब्लर ने एक्टिंग जगत में करियर बनाने के लिए 2006 में WWE छोड़ा लेकिन इस पूर्व नाइट्रो गर्ल को एक्टिंग जगत में कुछ खास सफलता नहीं मिली।
कुछ सालों तक कीब्लर का नाम हॉलीवुड आइकॉन जॉर्ज क्लूनी के साथ जोड़ा गया लेकिन 2012 में क्लूनी से अपने ब्रेक-अप के बाद कीब्लर ने 2014 में फ्युचर ऐड्स के CEO जेरेड पोबरे से शादी की और जून 18 को कीब्लर ने अपने बेटे बोधी ब्रूक्स को जन्म दिया। ।
Edited by Staff Editor