#5 मारिया कनेलिस और माइक बैनेट
Ad
मरिया पहले WWE में कंपनी के डिवाज़ सर्च के माध्यम से जुड़ीं जहां उन्हें बैकस्टेज इंटरव्यूवर का काम दिया गया। 2010 में WWE छोड़ने के बाद मरिया ने ROH और TNA में काम किया और यहीं वह अपने पति माइक बैनेट से मिलीं।
इस जोड़ी ने 2014 में शादी की और पिछले साल के मनी इन द बैंक पे-पर-व्यू में वापसी की। 3 अप्रैल को इस जोड़ी ने अपने बेटी फ्रेड्रिका मून के जन्म का एलान किया।
Edited by Staff Editor