#1 क्रिस्टी हैमी
Ad
क्रिस्टी हैमी ने 2004 में WWE का पहला डिवाज़ सर्च कॉन्टेस्ट जीता था जिसके बाद 2005 में हुए रैसलमेनिया 21 में उन्होंने विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिश स्ट्रैटस का सामना किया।
2010 में हैमी ने चार्ली पैटरसन से शादी की और 2015 में हैमी ने अपनी पहली बेटी चार्ली रोज़ को जन्म दिया। 2017 में हैमी ने एक साथ चार बच्चों को जन्म देने की घोषणा की और जनवरी 6, 2018 में हैमी ने हैमी ली पैटरसन, जगर जेम्स पैटरसन, क्विन यूजीन पैटरसन और सुन्नी सु पैटरसन को जन्म दिया।
लेखक - फिलिप मैरी , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor